
देश की जानी मानी नेत्री और समाज सेविका अनीता चांदपुरी को सार्क जर्नलिस्ट फोरम जम्मू -कश्मीर चैप्टर का सलाहकार नियुक्त किया गया है. सार्क जर्नलिस्ट फोरम आठ देशों के पत्रकारों का संगठन है और दुनिया के अन्य देशो में रह रहें पत्रकारों के हितो का पैरोकार भी है. संगठन ने देश- विदेश में लगातार पत्रकारों के हित में काम किया है.
दुनिया के किसी कोने में पत्रकार और पत्रकारिता पर होने वाले हमलो और खतरों के खिलाफ आवाज़ उठायी है. यह संगठन बिना भेद -भाव छोटे बड़े पत्रकारों को अपने साथ जोड़ कर चलने वाला दुनिया का सबसे पहला संगठन है. भारत के भौगोलिक सीमा को देखते हुए राज्य को चैप्टर में विभाजित किया गया और प्रत्येक राज्य में एक सलाहकार नियुक्त किये गए हैं. जम्मू -कश्मीर की अनीता चांदपुरी जो क़ि सामाज सेविका और दिल्ली से निकलने वाले अखबार टाकिंग न्यूज से जुड़ी हैं ।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राजू लामा(काठमाण्डू ) ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है और उम्मीद जताई की भविष्य में अनीता संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएगी । बांग्लादेश से संगठन के सचिव अब्दुर्ररहमान ने भी उनकी शुभकामना दी और कहा कि अनीता चांदपुरी की नियुक्ति से संगठन विस्तार और राज्य में पत्रकार हितों की लड़ाई और तेज होगी ।
भारत के सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अध्यक्ष अनिरुद्ध सुधांशु ने भी उनकी नियुक्ति को संगठन के लिए अहम बताया और कहा कि ये नियुक्ति न केवल संगठन के लिए लाभकारी है बल्कि अनीता चांदपुरी के जरिये सार्क जरनलिस्ट फोरम और जम्मू –कश्मीर के पत्रकारो के बीच संवाद कायम करने में भी अहम भूमिका निभाएगी ।




